काशीपुर। मौहल्ला कटरामालियान निवासी राजकुमार पुत्र जीवनराम ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बीते रविवार को वह अपने घर की दीवार बना रहा था कि पड़ोसी वेदराम ने अपनी छत से पाइप लगाकर दीवार पर पानी गिराना शुरू कर दिया। जिससे काम रूक गया और सामान खराब हो गया। विरोध करने पर गालीगलौच व मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसके तीन दांत टूट गये। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वेदराम, डोली यादव, गीता, संजी, कृष्ण कुमार, सर्वेश व हरीश के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।