काशीपुर। गाली गलौच बलवा व मारपीट के एक मामले में आईटीआई पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन को नामजद करते हुए डंपर चालक समेत तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महुआखेड़ागंज अंतर्गत ग्राम अहरपुरा निवासी सतपाल सिंह पुत्र जयमल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 22 मई को लोहियापुल निवासी बहादुर सिंह पुत्र अवतार सिंह, गंगापुर निवासी निर्मल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह हैप्पी, डम्पर चालक समेत दो अन्य ने आपस में एकराय होकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए प्राण घातक हमला कर दिया। पुलिस ने घटना के लगभग दो माह बाद सभी आरोपियों के विरू( धारा 147, 325, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।