काशीपुर। मारपीट मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो, जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर पर महिला समेत पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चांदपुर निवासी छिन्दरपाल पुत्र मक्खन सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह अपने पुत्र गुरविंदर सिंह के साथ गांव में ही स्थित खेत में फसल देखने गया था कि खालसा ढाबे के सतनाम सिंह और उसके साथी कुलदीप सिंह वहां आये और गालीगलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंची पुत्रवधू कमलजीत कौर के साथ उक्त दोनों ने अभद्र व्यवहार किया और मेरे बेटे का मोबाइल ले लिया तथा मांगने पर सतनाम ने पुत्रवधू ने गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि सतनाम ने कहा कि यह जमीन तुम हमें बेच दो और यहां से चले जाओ वरना तुम्हें जान से मार देंगे। तहरीर पर पुलिस ने सतनाम व कुलदीप के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। उधर, आरोपी पक्ष के कुलदीप सिंह निवासी दोहरी वकील एस्कॉर्ट फार्म ने तहरीर देकर कहा कि वह रामनगर रोड स्थित खालसा ढाबा में काम करता है। ढाबा मालिक सतनाम सिंह की जमीन रामनगर रोड पर है। मालिक सतनाम के निर्देश पर वह रविवार को खेत में पानी लगाने गया था तभी हाथों में तमंचा व लाठी-डंडा लिये छिन्दरपाल, गुरविंदर, मलकीत सिंह व अमनजीत कौर व कमलजीत कौर निवासीगण चांदपुर ने जानलेवा हमला बोल दिया और कनपटी तमंचा लगाकर मेरी हत्या करने का प्रयास किया। लोगों का शोर सुनकर लोगों को आता देख उक्त लोग भाग निकले। आरोप है कि बाद में सभी लोग ढाबे पर पहंुचे और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।