
काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन ;15 जनवरीद्ध जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हिम्मतपुर हेमपुर पंचायत भवन में किया गया। यहां आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने की बात कही। यहां प्रदेश के महासचिव नंद गोपाल गौतम व विनोद कुमार गौतम जन्मदिन को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि हर मौहल्ले, हर गांव तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाया जाये। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी वीर सिंह, अफसर अली, आरबी सिंह चौधरी, रामावतार सिंह मौर्य, जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, युवा पार्षद आलम सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ एम ए राहुल, कृष्ण कुमार गौतम, सलीम अंसारी, महिपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।