आवंटन प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होने की संभावना
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से कब्जा कर मालिकाना हक जताने वाले माफिया की जमीनों से कब्जा हटाने का अभियान जारी है। सब कुछ तय योजना के हिसाब से चला तो गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के चंगुल से प्रयागराज के आलीशान लूकरगंज इलाके में खाली कराई गई जमीन करीब 76 परिवारों के लिए आशियाना बन जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए इस जमीन पर आवासीय फ्लैटों का निर्माण कर रही है, जिसके लिए आवंटन प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होने की संभावना है। परियोजना को बनाने के लिए निर्माण एजेंसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ‘कुल मिलाकर 1731 वर्गमीटर की भूमि पर दो ब्लॉकों को बनाया जा रहा है और ये तीन मंजिला इमारतें होंगी।
पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि एक ब्लॉक में 36 और दूसरे में 40 घर होंगे। ड्रॉ के बाद इन्हें जल्द ही आवंटित किया जाएगा। पीडीए के अधिकारियों ने कहा कि अतीक अहमद के कब्जे से खाली की गई इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनाए जा रहे 76 घरों के आवंटन के लिए 6 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन हासिल हुए हैं, इसके लिए लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। पीडीए को आवेदनों के साथ जमा किए गए ‘गारंटी मनी’ के रूप में इच्छुक व्यक्तियों से लगभग 3.16 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। सत्यापन के लिए राज्य शहरी विकास प्राधिकरण (एसयूडीए) को आवेदन भेजे गए हैं, जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से घरों का आवंटन किया जाएगा।
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जिन लोगों को लॉटरी सिस्टम के जरिये से फ्लैट नहीं मिलता है, उनकी गारंटी की रकम वापस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए पीएमएवाई लाभार्थी को 3.5 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि घरों को तैयार करने की लागत के तौर पर खर्च किए गए बाकी पैसे का बोझ राज्य और केंद्र सरकारें साझा रूप से उठाएंगी। पीडीए ने बताया कि हासिल हुए कुल आवेदनों में से करीब 2 हजार आवेदन आवंटन के योग्य पाए गए। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में रखी थी।