Aaj Ki Kiran

मानसखंड विज्ञान केंद्र का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

Spread the love

मानसखंड विज्ञान केंद्र का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
अल्मोड़ा। मानसखंड विज्ञान केंद्र, अल्मोड़ा का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से राज्य की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ किया। पूरे राज्य के लिए मुख्यमंत्री ने 8275.45 करोड़ रुपए की 122 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर इसके अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न विभागों की करीब 89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इन योजनाओं में 80.0666 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं 8.9969 करोड़ की योजना का शिलान्यास है। मानसखंड विज्ञान केंद्र के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मानस खंड विज्ञान केंद्र के माध्यम से विज्ञान में रुचि रखने वाले स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति नई चेतना विकसित होगी। उन्होंने कहा कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए यह केंद्र बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक दुर्गेश पंत ने कहा कि यह केंद्र कुमाऊं में विज्ञान की क्रांति लाएगा। इससे विज्ञान पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
मानसखंड विज्ञान केंद्र युवाओं को नवीन और रचनात्मक गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस केंद्र का अंतर निहित विचार यह है कि व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से वैज्ञानिक और आलोचनात्मक विचार के साथ-साथ समस्या का समाधान करने की क्षमता को भी विकसित किया जाएगा। केंद्र में वैज्ञानिक उपकरणों से युक्त एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है। यह सुविधा पंजीकृत सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी और छात्रों, शिक्षकों तथा संस्थाओं के लिए मामूली भुगतान के आधार पर खोली जाएगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत तोमर, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मीकांत, गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान के निदेशक डॉ सुनील नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, डॉ आर महरोत्रा, प्रभारी मानस खंड विज्ञान केंद्र डॉ नवीन जोशी समेत अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *