मां-बेटे सहित तीन लोगों की हत्या

Spread the love

आरा। आरा में महज 12 घंटे के दौरान अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों की गोली का शिकार बनने वाले लोगों में मां-बेटे भी शामिल हैं। तीन लोगों की हत्या से जहां शहरवासी दहशत में हैं, तो वहीं पुलिस भी सकते में है। शनिवार की देर रात बदमाशों ने आरा के नगर थाना इलाके के मछुआ टोली में एक समोसा दुकानदार की हत्या कर दी थी।
हत्या की यह गुत्थी अभी सुलझी भी नही थी कि अपराधियों ने उसी इलाके में एक बार फिर से डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया और मां-बेटे की गोली मारकर हत्या करते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। मां-बेटे की हत्या की ये सनसनीखेज वारदात नगर थाना अंतर्गत धरहरा मोम फैक्ट्री के पास की है। जानकारी के मुताबिक शूटर्स ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया और सोई अवस्था मे मां-बेटे को निशाना बनाते हुए गोलियों से छलनी कर दिया।
अपराधियों ने इस दौरान मृतक महिला के सिर और उसके बेटे के पेट मे कई गोलियां मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमित्रा देवी और राम अवधेश उर्फ मुन्ना के रुप में की गई है जो रिश्ते में मां-बेटे बताए जाते हैं। डबल मर्डर की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। हत्या किन कारणों से की गई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका के बड़े बेटे के मुताबिक सुबह 5 बजे जब वो मां और भाई के कमरे में दाखिल हुए तो उन्हें मरा हुआ पाया।
मृतक के परिवार ने हत्या के कारणों में असमर्थता जताते हुए कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, ऐसे में किन कारणों से मां-बेटे की हत्या की गई बताया नहीं जा सकता है। मामले की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची साथ ही भोजपुर एसपी संजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के घरवालों से मामले की जानकारी ली। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस तहकीकात में जुटी है, साथ ही एफएसएल की टीम को भी मामले की जांच के लिए बुलाया गया है। डबल मर्डर की इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello