सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत जिले में घर से दवाई लेने निकली मां और बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज जांच में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर 174 की कार्रवाई कर शवों को परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, मां-बेटी ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। दरअसल, बीती रात को गांव राजपुर की रहने वाली सुषमा नाम की महिला ने अपनी बेटी कुसुम के साथ मिलकर दादर एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई।
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गांव जाहरी फाटक के पास गांव राजपुर की रहने वाली सुषमा ने अपनी बेटी के साथ दादर एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर दी है। हमने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया और दोनों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मां-बेटी की पहचन गांव राजपुर की रहने वाली सुषमा और 22 वर्षीय कुसुम के रूप में हुई है। सोनीपत पुलिस ने परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया और आगामी कार्रवाई में जुट गई।