Aaj Ki Kiran

मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर पर किया अन्नकूट प्रसाद वितरित

Spread the love

मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर पर किया अन्नकूट प्रसाद वितरित

मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर पर किया अन्नकूट प्रसाद वितरित
मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर पर किया अन्नकूट प्रसाद वितरित

काशीपुर। चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में अन्नकूट पूजा का आयोजन कर श्र(ालुओं को प्रसाद का वितरित किया गया। अन्नकूट पूजन के आयोजक पूर्व प्रधान आनंद कुमार व पार्षद अनिल कुमार ने बताया मंदिर में लगभग 15 वर्ष पहले उनके पिता बाबू राम प्रॉपर्टी डीलर ने अन्नकूट भंडारे की शुरूआत की थी। तभी से भंडारे का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस अवसर पर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री, राम मेहरोत्रा, अमित सिंह, बलराम सिंह तोमर, कुणाल तोमर, अभिषेक तोमर, रुद्राक्ष, शिवांश तोमर आदि मौजूद रहे। उधर मां श्री शीतला देवी माता मंदिर में भी अन्नकूट पूजन का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पं. संदीप मिश्रा, राकेश अरोरा रॉकी, मनीषा अरोरा, सार्थक अरोरा, विक्की, शंकर लाल, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे। मां मनसा देवी मंदिर में भी विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत अन्नकूट का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर पं. विजय शर्मा, राजेन्द्र माहेश्वरी, आशीष शर्मा ‘खुट्टðू’, विशाल रुहेला, शोभित शर्मा, सौरभ शर्मा, हैप्पी ठाकुर, विपिन कुमार, विशेष कुमार, नितिन कुमार आदि थे। गंगे बाबा मंदिर में भी गोवर्धन पर्व की धूम रही। यहां भी विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत अन्नकूट का प्रसाद बांटा गया।