जबलपुर। गोहलपुर थाना अतंर्गत राजाबाबा की कुटी पानी टंकी के पास हनुमानताल में पत्नी से खाना मांगनें की बात पर पति का विवाद हुआ, इस दौरान बेटे ने पिता को चावूहृ मार दिया।
गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाबाबा की कुटी पानी की टंकी के पास हनुमानताल निवासी ५९ वर्षीय कबाड़ी वसीमुद्दीन गत शाम लगभग ५ बजे काम से घर से आया और अपनी पत्नी शकीला से खाना मांगा, तो पत्नी ने इसी बात पर झगड़ा कर मारपीट करने लगी, तभी उसका बेटा कच्चू उर्पहृ कचीमुद्दीन ने गालीगलौज की। पत्नी शकीला ने उसे पकड़ लिया और लड़के कच्चू उर्पहृ कचीमुद्दीन ने वसीमुद्दीन पर चावूहृ से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी फरार है।