हल्द्वानी। शराब बेचने से तंग आई जीतपुर नेगी की महिलाओं का सब्र कल रविवार देर शाम जवाब दे गया। दर्जनों महिलाओं ने मिलकर तस्कर के घर धावा बोल उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटने के बाद तस्कर फरार हो गया। उसके घर से दो पेटी से अधिक देसी शराब बरामद हुई। जीतपुर नेगी में पूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य मोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने एक शराब तस्कर के घर पहंुची। महिलाओं ने शराब बेचने का विरोध किया। उनका कहना था कि तस्कर लंबे समय से गांव में शराब का धंधा कर रहा है। जिससे आए दिन लोगों के झगड़े हो रहे है और शराब पीकर कुछ लोग राह चलते महिलाओं पर गंदे कमेंट करते है व घर पहुंचकर शराब पीकर उनके पति भी मारपीट करते हैं। महिलाओं ने शराब के साथ शराब तस्कर को रंगेहाथ पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर गई। महिलाओं को आता देख तस्कर कच्ची शराब की दो पेटी पानी की टंकी के अंदर डाल दी व देसी शराब के पव्वे छत पर फेंक दिए। पर महिलाओं ने पकड़ लिया। सूचना पर एसआई निर्मल लटवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शराब बरामद कर ली। कोतवाल ने बताया कि तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर हंगामे के बाद महिलाओं को घर भेज दिया गया।