अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
महिला ने अपने बेटे के साझीदार परअपहरण स्पये मागने की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर शिकायती पत्र देकर की है l
थाना डिलारी के गांव बुढ़नपुर निवासी फैमिदा पत्नी अनीस ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसका बड़ा बेटा दानिश गत्ते का कबाड़ का काम जिशान पुत्र रईस निवासी करुला बस्ती कोहनूर चौराहा मुरादाबाद के साझेदारी में करता था जिसमें दोनों साझेदारी यों को गत्ते के काम में नुकसान हो गया Iजिसकी भरपाई उसका साझेदार बेटे से भरपाई करना चाहता है | आरोप है कि 3 जनवरी शाम 3:00 बजे जीशान अपने 5 ,6 साथियों के साथ घर पर आकर बहला-फुसलाकर बात करने की बात कहकर घर से ले गया I गांव के प्रधान को बुलाकर उसने कहा कि हमारे इस लड़के पर कारोबार के पैसे चाहिए हम इसे अपने साथ और उसकी मोटरसाइकिल को भी ले जा रहे हैं I उपरोक्त लोग प्रार्थिनी के पुत्र को जबरदस्ती नाजायज हथियारों के बल पर जबरन कार में डालकर ले गए I उसकी बाइक को भी एक व्यक्ति अपने साथ ले गया l बाइक का रजिस्ट्रेशन मेरे नाम में है ।शिकायती पत्र में कहा है कि बेटे के फोन नंबर से फोन आया तो पता चला कि बेटे का अपहरण हुआ है I उसका साझेदार व अन्य युवक रुपयों की मांग कर रहे हैं l बेटे के फोन नंबर से ही अपहरणकर्ता फोन कर रुपयों की मांग कर रहे हैं I उनका कहना है कि हमारे रुपए दे जाओ और बेटे को ले जाओ I महिला ने इसी पत्र में आशंका व्यक्त की है कि उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए I उसके बेटे को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया जाए ।