काशीपुर। आईटीआई थानान्तर्गत एक गांव निवासी महिला ने पैगा पुलिस चैकी में बताया कि उसका विवाह 21 जून 2019 को हुआ था। विवाह के बाद पति उसे मुरादाबाद व शाहजहांपुर ले गया और फिर काशीपुर आकर रहने लगा। इस बीच पता चला कि पति नशे का आदी है। आरोप है कि नशे के चलते पति उसके साथ मारपीट करने लगा। यहीं नहीं पति का पिता व भाई जबरन उसका शारीरिक शोषण करने लगे। पति द्वारा उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया जाता और विरोध करने पर तीनों उसे जान से मारने की धमकी देते। आरोप है कि बीते 12 नवम्बर की सुबह पति कई दोस्तों को लेकर घर में घुस आया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।