काशीपुर। एक महिला ने विधायक के पूर्व ड्राईवर पर जबरन दुष्कर्म व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विश्वनाथपुरम, मानपुर रोड निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति के अचानक लापता हो जाने पर उसके द्वारा कोतवाली में 15 सितंबर 2016 को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। महिला के मुताबिक इसी संबंध में वह स्थानीय विधायक से मदद मांगने उनके कार्यालय गई थी। यहां उसकी मुलाकात सतवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी शिवलालपुर डल्लू, कुंडेश्वरी से हुई। सतवीर सिंह ने उसे बताया कि वह विधायक का ड्राइवर है। सतवीर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगा। आरोप है कि 13 फरवरी 2017 को सतवीर उसके घर आया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। अगली शाम उसकी मदद करने की बात कहकर वह घर में घुस आया और अकेलेपन का फायदा उठाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिये। उसके द्वारा सतवीर से पुलिस और विधायक से शिकायत करने को कहा गया तो सतवीर ने उसे विश्वास में लेकर कहा कि वह उससे शादी कर लेगा, क्योंकि वह शादीशुदा नहीं है। दोनों साथ ही जीवन व्यतीत करेंगे। तहरीर में कहा गया है कि प्रेमजाल में फंसा कर करीब 5 वर्षों तक सतवीर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह कई बार गर्भवती हुई लेकिन शादी के बाद बच्चे की बात कहते हुए सतवीर उसका गर्भपात करा देता। इस बीच पता चला कि सतवीर शादीशुदा होने के साथ ही चार बच्चों का बाप भी है। आरोप है कि शारीरिक संबंध बनाते हुए सतवीर ने अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली थी, जिसे वह वायरल करने की धमकियां देता है। तहरीर के अनुसार बीती 6 जुलाई की सुबह करीब पांच बजे सतवीर देहरादून जाने को कहकर चला गया और दो दिन तक नहीं लौटा तब उसके द्वारा 9 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र प्रतापपुर पुलिस चौकी में दिया गया लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376/313/323/504/506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।