काशीपुर। महिला कांस्टेबल की मौत के जिम्मेदार वाहन चालक को पुलिस सात माह बाद भी टेªस नहीं कर सकी है। मृतका के परिजनों ने आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। स्थानीय कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल नीलम रत्नाकर बीती 18 नवम्बर की शाम पैरोकार डयूटी से वापस काशीपुर लौट रही थी। रास्ते में परमानंदपुर में एनएच पर किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। साथ आ रहे आईटीआई थाने में तैनात पैरोकार चन्द्र किरण ने महिला कांस्टेबल को मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल पहंुचाया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति विश्वदीप ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस अभी तक दुर्घटना कर भागे वाहन को टेªस नहीं कर सकी है।