महिला कल्याण विभाग द्वारा वार्ड नंवर 13 रेशमबाड़ी रुद्रपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया
रूद्रपुर (सू.वि.)। जिलाधिकारी उदय राज सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा वार्ड नंवर 13 रेशमबाड़ी रुद्रपुर उधम सिंह नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां बाल कल्याण समिति सदस्य पुष्पा पानू , चाइल्ड हेल्पलाइन कोर्डिनेटर चांदनी रावत, केस वर्कर गोविन्द सिंह पांगती द्वारा बाल दिवस सप्ताह मानते हुए बालक और बालिकाओं को 14 नवंबर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इस विषय पर विस्तारपूर्वक बताया गया। बाल कल्याण समिति,किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम,बाल अधिकार पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, गुड टच बैड टच एवं एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 साइबर क्राइम नंबर1930 कि विस्तृत जानकारी दी गयी एवं प्रचार प्रसार के लिये पम्पलेट भी बाटे गये। बालक और बालिकाओं द्वारा ड्रॉइंग भी बनाई गयी एवं बच्चो द्वारा कविता, गीत भी सुनाए गए।