अराजक तत्वों की तत्काल सूचना दें
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) महाशिवरात्रि पर्व आने वाले त्यौहारों को लेकर कोतवाली परिसर में अमन समिति की बैठक की गई । इस दौरान अधिकारियों द्वारा त्यौहारों पर नई परंपरा न डालने व शरारती तत्वों पर नज़र रखने की बात कही गयी।
गुरुवार को कोतवाली परिसर में अमन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम परमानंद सिंह व सीओ अनूप सिंह ने की बैठक में महाशिवरात्रि और शब-ए-बारात व होली के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए अपील की गयी। इस दौरान सीओ अनूप सिंह ने बताया कि शिव भक्तों के लिए भंडारा लगाने के लिए पहले परमिशन कराएं इसके साथ ही आने वाले त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाए। उपजिलाधिकारी परमानंद सिंह ने बताया कि त्योहारों पर कोई नई परंपरा न डाली जाए।शांति व्यवस्था कायम रखें । साथ ही क्षेत्र का माहौल न बिगड़ने की अपील की वे सफाई व्यवस्था के निर्देश नगर पालिका परिषद को दे दिये गये है व अगर कोइ नई परम्परा डालता है तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दे इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी , एसआई रविंद्र सिंह , एस आई प्रेम चन्द्र शर्मा कांस्टेबल नीटू वालियां , अफ़सर अली , अंतर राष्ट्रीय कवि शरीफ भारती , लाइक आजाद, व्यापार मण्डल नेता संजीव सिंघल , उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गौरव चौहान, अबरार सैफी , गोपीवाला प्रधान जाखिर हुसेन , एडवोकेट कमल सिंह , शिवेन्द्र गुप्ता , राकेश दानव , मोनू बेदी, आशुतोष अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहै।