Aaj Ki Kiran

महापौर ने किया महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यकरण करने हेतु  निरीक्षण

Spread the love

महापौर ने किया महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यकरण करने हेतु  निरीक्षण

महापौर ने किया महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यकरण करने हेतु  निरीक्षण
महापौर ने किया महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यकरण करने हेतु  निरीक्षण

काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यकरण करने हेतु आज महापौर दीपक बाली ने आज प्रातः अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर उन्हें दिशा निर्देश दिये। माहापौर ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद माह फरवरी से चौराहे का सौंदर्य करण शुरू हो जाए।
महापौर श्री बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर को पूरा स्नेह सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है लिहाजा उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में पूरे काशीपुर को साफ-स्वच्छ एवं सुंदर तथा स्वस्थ काशीपुर बना दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ पेयजल परियोजना प्रबंधक तथा अधिशासी अभियंता प्राधिकरण नरेंद्र नवानी एवं पेयजल निगम के आर्किटेक्ट हेम जोशी भी थे। महापौर ने कहा कि सौंदर्यकरण का काम सरकारी विभाग कर रहे हैं जिनमें निगम सहयोगी। उन्होंने कहा कि सौंदर्यकरण के नाम पर कहीं भी किसी तरह की कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। इस क्षेत्र में पौधारोपण, फैंसी लाइट के साथ-साथ गुरुद्वारा होने के चलते आरओबी के नीचे आने वाले श्र(ालुओं को देखते हुए थोड़ा सा पार्किंग क्षेत्र भी रखा जाएगा। महापौर ने कहा कि शहर में जितने भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त स्थिति में है उन सभी को बदलने की कार्रवाई चल रही है। नगर में बार-बार खोदी जा रही सड़कों के बारे में उन्होंने कहा कि जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा, जो भी विभाग सड़कों को तोड़ेंगे उन्हें यह भी बताना होगा कि वह उस सड़क को कितनी समय सीमा में ठीक करके देंगे। जरूरत पड़ी तो वे मुकदमा तक दर्ज कराएंगे क्योंकि सड़के तोड़कर छोड़ दी जाती है और उससे जनता को बहुत परेशानियां होती है।