महापौर दीपक बाली ने किसानों के हित में सीएम को सौंपा मांग पत्र
-ग्रीष्मकालीन धान की खेती की अनुमति दिए जाने की मांग

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर ने मुख्यमंत्री को काशीपुर क्षेत्र के किसानों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मांग पत्र भी सौंपा।
यह मांग पत्र पिछले दिनों किसानों के समर्थन में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा श्री बाली को मुख्यमंत्री के नाम से दिया गया था। मांग पत्र के माध्यम से महापौर दीपक बाली ने काशीपुर क्षेत्र के किसानों को जल संरक्षण आधारित ग्रीष्मकालीन धान की खेती की अनुमति दिए जाने की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि काशीपुर क्षेत्र के किसानों के हित में 31 मार्च 2026 तक जल संरक्षण आधारित ग्रीष्मकालीन धान की खेती हेतु सशर्त स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि ग्रीष्मकालीन धान पारंपरिक धान की तुलना में कम अवधि में तैयार होता है। इसके अलावा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी मुख्यमंत्री से विस्तृत वार्ता हुई। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी भी मौजूद रहे।
