Aaj Ki Kiran

 महापौर दीपक बाली ने किया एक करोड़ 12 लाख 32 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास 

Spread the love

महापौर दीपक बाली ने किया एक करोड़ 12 लाख 32 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास

 महापौर दीपक बाली ने किया एक करोड़ 12 लाख 32 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास 
महापौर दीपक बाली ने किया एक करोड़ 12 लाख 32 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर। महापौर दीपक बाली नगर निगम क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने के अपने संकल्प के तहत सड़कों का जो जाल बिछा रहे हैं उसी के तहत उन्होंने एक करोड़ 12 लाख 32 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का  शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने बीच पहुंचे महापौर का वार्ड वासियों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और सड़के बनवाए जाने हेतु उनका आभार जताया । इस अवसर पर महापौर ने लोगों को आश्वास्त किया कि नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड में बगैर बनी कोई भी सड़क नहीं बचेगी। महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 35 में संजय शर्मा के मकान से वीरेंद्र शर्मा के मकान तक इसी वार्ड में ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल से अशोक सक्सेना के मकान तक राजेश अग्रवाल के मकान से सुशील कुमार के मकान तक तथा वार्ड 36 में चौधरी साहब की दुकान से कविता मॉडर्न स्कूल तक जावेद के मकान से रफीक भाई के मकान तक संलग्न रास्ते में सीसी सड़क व नाली निर्माण वार्ड नंबर 32 व 36 के मध्य में छावनी स्कूल के सामने वाली सड़क पर न्यू स्टार टेलर्स से रामलीला राजगद्दी तक वार्ड नंबर 37 में पद्मावती कॉलोनी में खन्ना जी के मकान से सुग्रीव चौधरी के मकान तक इसी कॉलोनी में नीरज के मकान से टंडन साहब के मकान तक चांदनी के मकान से जाफर हुसैन के मकान तक एवं संलग्न गली में पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण तथा इसी वार्ड में महादेव कॉलोनी में डॉक्टर साहब के मकान से राजकुमार व राजबाला गुप्ता के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, ब्रह्मी गोयल, मंजू यादव , पार्षद मयंक मेहता, शाह आलम, तबस्सुम, वैशाली गुप्ता, रवि प्रजापति शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार ,गौरव शर्मा, अमर सिंह रावत, सचिन ठाकुर, राजेंद्र सैनी, मंडल अध्यक्ष राहुल, अशोक टंडन, बूथ अध्यक्ष मुकेश कुमार, हर्षित मासीवाल, विक्रम सिंह राणा, शिवम कंबोज, रेखा सक्सेना, अनुज कुमार, नरेंद्र कुमार, पवन सैनी, अमित रस्तोगी, भोपाल बिष्ट, डी के भारद्वाज, गोविंदी अधिकारी, मेघा मित्तल, रमेश बोहरा, राजीव अग्रवाल, डॉ पुनीत गुप्ता, एच सीजोशी, विजय कुमार अग्रवाल, अनमोल मित्तल , मनोज कांबोज, विनेश चौधरी, रेखा सक्सेना, वसीम अहमद, रमजानी , आलम सलमान , लीलाधर, मंजू यादव, अंकुर खन्ना , उमेश, महेश पाल, मोहम्मद नबी, अलबेले यादव सोनू शर्मा रोशन लाल सहित अनेक स्त्री पुरुष मौजूद रहे जिन्होंने महापौर का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *