Aaj Ki Kiran

महापौर दीपक बाली ने 158 विकास कार्यों की घोषणा की

Spread the love

महापौर दीपक बाली ने 158 विकास कार्यों की घोषणा की

महापौर दीपक बाली ने 158 विकास कार्यों की घोषणा की
महापौर दीपक बाली ने 158 विकास कार्यों की घोषणा की

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग और मार्गदर्शन में महापौर दीपक बाली द्वारा जहां एक तरफ़ 18 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 117 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है वही महापौर श्री वाली ने आज फिर लगभग 15 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 147 सड़कों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा कर दी है, जिन पर कुल खर्च लगभग 23 करोड़ 27 लाख रुपए आएगा। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से इन विकास कार्यों का निर्माण कार्य  शुरू हो जाएगा। कुल मिलाकर महापौर ने आज 158 विकास कार्यों की घोषणा की।
नगर निगम सभागार में आज प्रेस वार्ता कर महापौर श्री बाली ने बताया कि उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से वायदा किया था कि वे चुनाव जीते तो शपथ लेते ही इतनी तेजी से काम करेंगे कि 90 दिन के अंदर विकास कार्यों से शहर की दिशा और दशा बदलती नजर आएगी। उन्होंने कहा कि काशीपुर के प्रति विशेष लगाव रखने और विकास के क्षेत्र में दूरदर्शी सोच रखने वाले प्रदेश के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उन्होंने 15 फरवरी 2025 को जिन 117 सड़कों के निर्माण की घोषणा की थी उन सभी पर कार्य शुरू हो गया है और आज हिंदू नव वर्ष तथा माता के नवरात्रों के पावन अवसर पर उनके द्वारा इन सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *