Aaj Ki Kiran

महानगर अध्यक्ष पद से होगी संदीप सहगल की छुट्टीः टिकट भी नहीं मिलेगा

Spread the love

काशीपुर। विधायक बनने का ख्वाब संजोए बैठे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल को टिकट न देने का मूड बनाए कांग्रेस आलाकमान महानगर अध्यक्ष पद से भी उनकी छुट्टी कर सकता है। इस ओर इंगित करते सूत्र बताते हैं कि काशीपुर में कांग्रेस जिताऊ चेहरे पर दांव खेलना चाहती है और इस चेहरे को फाइनल किया जा चुका है। वहीं नये अध्यक्ष का नाम भी लगभग तय हो चुका है। काफी समय से स्वयं को टिकट का प्रबल दावेदार बताते आ रहे संदीप सहगल शहर अध्यक्ष होने के बावजूद गुटबाजी में फंसे हुए हैं। उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह तथा इंदिरा हृदयेश के गुट का माना जाता था। इन दोनों को खुश करने के लिए संदीप सहगल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को तबज्जो नहीं दी थी। सोशल मीडिया (फेसबुक) पर भी संदीप ने उनके प्रति कुछ अलग ही टिप्पणी की। उधर, एकाएक हालात बदले और हरीश रावत कांग्रेस की धुरी बनकर उभर गये। हरीश के प्रति बेरुखा बर्ताव अब संदीप पर भारी पड़ रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि टिकट के मामले में संदीप सहगल कहीं से कहीं तक हाईकमान की नजर में नहीं हैं। जल्द ही महानगर अध्यक्ष पद से भी उनकी विदाई हो सकती है। बहरहाल, सूत्र बताते हैं कि काशीपुर में कांग्रेस जिताऊ चेहरे पर दांव खेलना चाहती है और इस चेहरे को फाइनल किया जा चुका है। वहीं नये अध्यक्ष का नाम भी लगभग तय हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *