काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित हरप्रताप कालोनी निवासी भगवती देवी एग्रोटेक फूड्स संस्थान में काम करती है। 16 अक्तूबर को वह ड्यूटी पर गई हुई थी। घर पर उसका पुत्र करन ब्रजवासी सो रहा था। दोपहर करीब एक से तीन बजे के बीच घर में घुसे चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर चोरी कर ले गए। आंख खुलने पर भगवती का कहना है कि चोर उसके घर से सोने का मांग टीका, झुमकी, बाली और लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति और चांदी के सिक्के ले गए। इससे पूर्व 29 मार्च को वह बच्चों को साथ लेकर अपनी रिश्तेदारी में हल्द्वानी गई थी। उनकी अनुपस्थिति में चोर घर का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये की नकदी और कानों के कुंडल, नाक का फूल और अन्य आभूषण चोरी कर ले गए थे। उस समय भी उसने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दो दिन पूर्व हुई चोरी के संबंध में भी वह पुलिस को तहरीर दे चुकी है लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं हो सका है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। महिला अपनी कॉलोनी के ही एक व्यक्ति पर चोरी का शक जता रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।