मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी का प्रसाद वितरित
फोटो-4 खिचड़ी का प्रसास वितरित करते हुए
काशीपुर। स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर पर मकर संक्रांति के पर्व पर कुमायूं वैश्य महासभा, इंडियन वैश्य फैडरेशन तथा जायंट बेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति पदाधिकारियों ने शिविर लगाकर सघन खिचड़ी वितरण का पुनीत कार्य किया। सर्द भरे मौसम में हजारों की संख्या में आते जाते लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। संरक्षक उद्योगपति योगेश कुमार जिंदल, संरक्षक एसपी गुप्ता, आईवीएफ अध्यक्ष एमपी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, शेष कुमार सितारा, आईवीएफ महामंत्री ईश्वर चंद्र गुप्ता, शरद अग्रवाल, कौशलेश गुप्ता, एसके अग्रवाल, सुरेश गोयल, बीके गुप्ता, शम्भूनाथ अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, महेंद्र लोहिया, दीपक अग्रवाल, प्रवीण जैन, केसी बंसल, हरिओम अग्रवाल समेत पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।