काशीपुर। गोवर्धन पर्व पर नगर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। हर वर्ष दीपावली के अगले दिन सभी मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाता है, लेकिन इस वर्ष सूर्य ग्रहण के कारण दीपावली से अगले दिन गोवर्घन पर्व नहीं मनाया गया। इस वर्ष दीपावली के एक दिन बाद यानि बुधवार को गोवर्धन पर्व मनाया गया और इसी दिन सभी मंदिरों शमशानघाट स्थित गंगे बाबा मंदिर, मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर, मुखर्जी नगर स्थित मां शीतला देवी मंदिर, लाहोरियान स्थित मां मन्सा देवी मंदिर, पक्काकोट स्थित मां काली देवी मंदिर, मुल्तानी मोड़ स्थित श्री शिव मंदिर, मौहल्ला ओझान स्थित चारधाम शिव मंदिर, नगर निगम के पीछे स्थित शिव मंदिर, गूल के निकट स्थित रामेश्वरम् मंदिर, सफियोवाली धर्मशाला स्थित मंदिर सहित नगर के मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। सायं काल विधिवत रूप से सभी घरों में गोवर्धन पूजा की गई।