
काशीपुर। श्री शीतला माता की पूजा-आराधना एवं भोग अर्पित करने को आज मुखर्जी नगर स्थित मंदिर में श्र(ालुओं का सैलाब उमड़ा। ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण काल के चलते वर्ष 2020 व 2021 में श्र(ालु मां शीतला को भोग अर्पित करने से वंचित रह गये थे। अब कोरोना के मामलों में कमी आने पर लोगों में उल्लास जगा है। होली के उपरांत श्री शीतला माता को भोग अर्पित किया जाता है। विशेषकर होली के बाद आने वाले सोमवार को शीतला माता की पूजा का विधान है। इसके बाद बुधवार और शुक्रवार को पूजन की मान्यता है। पंजाबी समाज के लोग मंगलवार को शीतला मां की पूजा करते हैं। आज सोमवार होने के चलते मंदिर में श्र(ालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्री शीतला माता मंदिर के पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि इस बार शीतला अष्टमी ;बसौड़ा पूजनद्ध 25 मार्च को है।