काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ द्वारा गत दिवस पुराना आवास विकास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता पं. राघवेन्द्र नागर ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी श्रावण शुक्ल अष्टमी शुक्रवार 5 अगस्त को, श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर के शुभारम्भ के दो वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय वार्षिकोत्सव, हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। इस हेतु 5 अगस्त को सायं 6 बजे किला बाजार से विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जाये जो महाराणा प्रताप चौक पहुंच कर विश्राम लेगी। शोभायात्रा के समापन पर कम स कम 501 दीपक जलाकर प्रसाद वितरण किया जाये। संचालन संगठन के महामंत्री एसपी श्रीवास्तव ने किया। बैठक में क्षितिज अग्रवाल, मदन मोहन गोले, योगेश विश्नोई, सुभाष चन्द्र शर्मा, चन्द्रभान सिंह, आरपी राय, आरसी जोशी, डॉ. महेश अग्निहोत्री, डीके सक्सेना एड., चुनमुन अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, पीयूष गौड़, अशोक राणा व सरदार कमलजीत सिंह सिह्ू आदि मौजूद थे।