भाषण में भावना और पोस्टर में नितिन विजेता बने

चम्पावत। पीजी कॉलेज लोहाघाट में मनोविज्ञान विभाग ने पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। भाषण में भावना और पोस्टर में नितिन विजेता बने। प्रतियोगिता का विषय ‘आत्महत्या के कारण और निवारण रहा। पीजी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य संगीता गुप्ता ने आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। पोस्टर प्रतियोगिता में मुकेश कुमार दूसरे, सोनाक्षी राय तीसरे स्थान पर रहीं। प्रियंका जोशी, दीपा आर्या और मोनिका भट्ट को सांत्वना पुरस्कार मिला। भाषण में अर्पिता राय व अंकिता चैबे दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। शाहनवाज, हिमानी गहतोड़ी, शोभा भट्ट, अग्रिमा पुनेठा, संजना बिष्ट, सोनी विश्वकर्मा, राहुल कुमार व नितिन चैबे को सांत्वना पुरस्कार दिया। यहां मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. रेखा जोशी, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. अपराजिता, डॉ. बीपी ओली, डॉ.अभिषेक पंत, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति जोशी ने सहयोग दिया।