नई दिल्ली। ओलंपिक में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 41 साल बाद इतिहास रचते हुए जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक को अपने नाम कर लिया है। इस शानदार जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम ने टीम को ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा की ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा। कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।