काशीपुर! भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज(भावाधस- भीम) की एक बैठक मोहल्ला महेशपुरा वाल्मीकि सभा काशीपुर में संपन्न हुई ! जिसकी अध्यक्षता विनोद कुमार सूद तथा संचालन करण कुमार ने किया! बैठक का मेन उद्देश्य 3 सितंबर 2022 को वाल्मीकि तीर्थ आजादी हेतु! सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के लिए वाल्मीकि समाज से अपील की गई कि वह भारी से भारी संख्या में डीएफओ कार्यालय रामनगर पहुंचे सत्याग्रह आंदोलन में भाग ले! भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के उत्तराखंड प्रभारी सतीश पारछे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ! उत्तराखंड प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए भगवान वाल्मीकि जी के बारे में विस्तार से बताया! भगवान वाल्मीकि जी का सीताबनी तीर्थ जो है उसको आजाद किया जाना चाहिए ! श्री पारछे बताया कि सीताबनी वाल्मीकि मंदिर का सुंदरीकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों तक किस विषय पर वार्ता की गई! परंतु किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया कब मजबूरन होकर 3 सितंबर 2022 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज सत्याग्रह आंदोलन करने जा रहा है! इस अफसर पर सत्याग्रह आन्दोलन का पोस्टर रिलीज किया बैठक में उपस्थित किरेनदर वाल्मीकि अंकित बाल्मीकि गंगाराम वाल्मीकि अमित टॉक आकाश बाल्मीकि रवि वाल्मीकि सुधीर चौधरी राहुल वाल्मीकि रंजीता मुल्तानी लक्ष्मी देवी रागनी टाक आदि लोग मौजूद थे