भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और सूर्या फाउंडेशन ने कराये निशुल्क बीज वितरण
काशीपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ;पूसाद्ध नई दिल्ली एवं सूर्या फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के ग्राम बाबरखेड़ा में 180 अनुसूचित जाति के किसानों के लिए गेहूं और सरसों का निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित कर वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश चौहान सहायता कृषि विकास अधिकारी रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित वर्ग के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना और उनकी फसल उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है। मुकेश चौहान ने किसानों को कृषि संबंधी नई तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें फसल की बेहतर देखभाल के लिए प्रोत्साहित किया। इस पहल से किसानों में नई आशा और उत्साह देखने को मिला, जिससे उनके आर्थिक स्तर में सुधार की संभावना बढ़ी है। इस दौरान इरसाद अली ग्राम प्रधान, शेखर जोशी फैक्ट्री मैनेजर सूर्या रोशनी काशीपुर, जिला विधिक प्राधिकरण कार्यकर्ता रणधीर सिंह, भरत साह सूर्या फाउंडेशन, सुनील, प्रीतम, रवि चौहान, मनप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।