
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ वादा खिलाफ करने के विरोध में किसानों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा कर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को समाप्त किया था 31 जनवरी 2022 को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया था उस दौरान ज्ञापन भेजकर मांगे पूरी करने की मांग की गई थी लेकिन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसान मोर्चा के नाम पत्र जारी कर वादा किया था कि देश के किसानों को एमएसपी मिलना कैसे सुनिश्चित किया जाए उस पर एक कमेटी बनाई जाएगी लेकिन आज तक कमेटी का गठन नहीं किया गया सरकार ने वादा किया था कि आंदोलन के दौरान किसानों के मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएंगे मात्र हरियाणा सरकार ने कागजी कार्यवाही की है लेकिन अभी तक मुकदमे वापस लिए जाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया सारे वादे झूठे हो रहे हैं और नहीं शाहीद किसान के परिवारों को आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग पूरी की गई है । किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही केंद्र सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया तब देश भर के किसान फिर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । जिलाधिकारी मुरादाबाद को ज्ञापन देने वालों मे जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी जिला सचिव अमित चौधरी तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी हरी राज सिंह जीतू विश्नोई अमरपाल सिंह चंचल यादव अनिल यादव ओमवीर सिंह रणवीर सिंह धर्मेश सिंह आदि मौजूद रहे ।