Aaj Ki Kiran

भारत पेट्रोलियम डिपो में पेट्रोल रिफिलिंग के दौरान अचानक हो गया विस्‍फोट

Spread the love



– सात कर्मचारी झूलसे, चार की हालत नाजूक
भोपाल। राजधानी के नजदीक ग्राम बकानियां मे भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार रात को उस समय सनसनी फैल गई, जब डिपो के भीतर ही फिलिंग पांइट पर ईंधन भरते समय अचानक धमाका हो गया। अचानक हुए विस्‍फोट के बाद टैंकर मे आग लग गई। हादसे की चपेट मे आकर रिफिलिंग का काम कर रहे सात कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, सभी घायलों को चिरायु हॉस्पिटल् मे भर्ती कराया गया है इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की चपेट मे आने वालो मे 6 टैंकर के ड्राइवर-क्लीनर ओर एक व्यक्ति बीपीसीएल का ठेका कर्मचारी है। जानकारी के अनुसार रात करीब पौने आठ बजे डिपो के फिलिंग पॉइंट-1 में टेंकर में पेट्रोल भरते समय धमाका हुआ ओर आग लग गई। आग ने टैंकर को अपनी चपेट मे ले लिया ओर विस्फोट के साथ टैंकर का कुछ हिस्सा फट गया। ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ कि फिलिंग पॉइंट के ऊपर लगे टीन शेड के एयर फैन तक उड़ गए। गनीमत रही की डिपो में आग बुझाने के प्रबंधो का उपयोग करते हुए कंपनी की दमकलों ने ही थोड़ी देर मे ही आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल ही बैरागढ़ एवं गांधीनगर से भी निगम की दमकलें मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग की चपेट मे आकर रिफिलिंग में लगे सात कर्मचारी झुलए गए, जिनके नाम सलमान (30), शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), सिराज (18), छोटेलाल (28) और अंतराम (40) बताये गये है। सभी को इलाज के लिये चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमे चार की हालत स्थिति गंभीर बताई गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अविनाश लवानिया भी चिरायु अस्‍पताल पहुंचे और डॉक्टरो से घायलों के स्वास्थय की जानकारी ली, उन्होने बताया की मामले की जांच की जायेगी। हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चैहान ने भी दुख व्‍यक्‍त किया और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बकानिया स्थित पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक के फटने से कर्मचारियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से सभी घायलों को शीघ्र पूर्णतरू स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं। जिला प्रशासन, पुलिस ने टैंकर की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने फिलिंग प्‍वाइंट को सील कर दिया है। घटना को लेकर एक्सपर्ट से इसकी जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही डिपो की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में टैंकर के ऊपर ईंधन भरने के लिए बने ढक्कन के पास टैंकर का कुछ हिस्सा फटा है, जिससे ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *