काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा है कि आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले तीन कृषि कानून पर आज देश के किसानों व जनता के आगे घुटने टेक ही दिये। कृषि कानूनों को रद्द करने संबंधी प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर मुक्ता सिंह ने कहा कि देशभर के किसान कृषि कानून के विरोध में सालभर से आंदोलित हैं, जिसमें लगभग 600 से ज्यादा किसान मोदी सरकार की हिटलरशाही के कारण शहीद हो गए थे। आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने के निर्णय से उन अमर शहीद किसानों की आत्मा को शांति मिलेगी। साथ ही उनके परिवारों को भी सुकून मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह जीत देश के अन्नदाताओं की सबसे बड़ी जीत है क्योंकि काले कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ साथ आम नागरिक भी केंद्र सरकार के गलत निर्णय के खिलाफ सड़कों पर अपना मोर्चा खोले हुए थे। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में मात्र अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का ही काम किया है। देश हित के लिए आज भी केंद्र की भाजपा सरकार फेल है। भाजपा सरकार के गलत फैसलों के कारण देश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार व बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है और अब इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।