काशीपुर । नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि वैमनस्यता फैलाकर देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगी। परस्पर सौहार्द कायम रखने के लिए नौ से 15 अगस्त तक कार्यकर्ता पदयात्रा कर लोगों के साथ संवाद करेंगे। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यशपाल शुक्रवार को पहली बार काशीपुर पहुंचे थे। नवचेतना भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली अतीत रहा है। जब-जब कांग्रेस सत्ता में आई, तब-तब देश आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत हुआ है। कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना है। कहा कि काशीपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती रही है। यहां कांग्रेस को स्थापित करने में स्वतंत्रता सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। कहा कि भाजपा सरकार का 100 दिन का कार्यकाल बेहद निराशाजनक है। इन सौ दिनों में कोई भी कार्ययोजना, एजेंडा और विकास योजना को लागू नहीं किया जा सका है। प्रदेश सरकार काॅमन सिविल कोड की बात कर रही है। जो उनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं है। सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों पर बात करनी चाहिए लेकिन सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर चुप है। कहा कि अग्निपथ योजना को बिना शर्त वापस लिया जाना चाहिए। उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, एनसी बाबा, मनोज जोशी, विमल गुड़िया, संदीप सहगल, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मुक्ता सिंह, अरुण चैहान, शफीक अहमद अंसारी, हरीश कुमार सिंह, प्रभात साहनी, अर्पित मेहरोत्रा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, इलियास माहीगीर, आशीष अरोरा बाॅबी, चेतन अरोरा, इंदर सिंह आदि मौजूद रहे।