भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमति सीमा टण्डन को मतदाताओं का भरपूर सहयोग व समर्थन

काशीपुर। नगर निगम चुनाव में भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमति सीमा टण्डन को मतदाताओं का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। इसे देखते हुए इस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। इसिलए मतदाता वार्ड में भी भाजपा का उम्मीदवार चुनने को बेताब है जनता को पहले की तरह इस बार भी विश्वास है कि वार्ड के विकास कराने में श्रीमती सीमा टण्डन बेहद सक्षम व्यक्तित्व हैं। कुछ ही समय में जनता में भाजपा और श्रीमती सीमा टण्डन के प्रति जबर्दस्त रुझान को देखकर विरोधी प्रत्याशी सहज ही अंदाजा लगा रहे है कि जीत रिकॉर्ड वोटों से होगी। उनके समर्थकों ने जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं से आग्रह किया है कि सुंदर सुरक्षित और स्वस्थ वार्ड बनाने के लिए आगामी 23 जनवरी को हर हाल में अपना वोट डालें, साथ ही अपने पड़ोसियों, परिचितों और जिनका भी वोट यहां है, उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करें।