उत्तरकाशी। निसंतान दम्पति व कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण निसंतान दम्पति जो टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीकी से अपने इलाज करवाने में असमर्थ हैं। ऐसी महिलाओं की पीड़ा को लेकर पुरोला गुंदियाट गांव की भाजपा नेत्री सुनीता नौटियाल ने सीएम से मुलाकात करते हुए टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीकी को आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने की मांग की। गुरूवार को भाजपा नेत्री व जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनीता नौटियाल उपाध्याय ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम को एक ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत वरदान साबित हो रही है। कहा कि पहाड़ों में सैकड़ों दम्पति आधुनिक इलाज व तकनीकी कमजोर आर्थिक स्थिति के बिना निसन्तान रह जाते है। लेकिन यदि इन महिलाओं को गरीब,आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को आयुष्मन योजना में शामिल किया जाय तो सैकड़ों निसन्तान बहिनों को सन्तान सुख की प्राप्ति हो सकेगी। कहा कि आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग निजी अस्पतालों में लाखों रुपये का इलाज करवाने में समर्थवान नही हैं। जिसके लिए उन्होंने टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीकी को आयुष्मान योजना में शामिल करने की मांग सीएम की है।