भाजपा के संभावित प्रत्याशी गौरव चौहान के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उमड़ा भारी जन सैलाब

Spread the love
आगामी विधान सभा चुनाव में देश प्रदेश की खुशहाली के लिए एक बार फिर योगी कि सरकार बनाने की अपीलःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )नगर के कृष्णा कॉलेज में हुए भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भारी जन सैलाब एकत्रित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा चौधरी देवेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विनोद आर्य पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर गौरव चौहान चेयरमैन कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस ने नगर में हजारों समर्थकों के साथ सैकड़ों कारों से रैली निकाली व सभी समर्थकों को लेके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। गौरव चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को माला व शाल पहनाकर सबका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में गौरव चौहान ने एक बार फिर भाजपा सरकार को लाने और ठाकुरद्वारा विधानसभा में इस बार कमल खिलाने का आह्वान किया। रैली व कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर सभी पदाधिकारी गदगद हो गए। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री आनंदी प्रसाद प्रजापति, कृष्णा कॉलेज के प्रबंधक श्री नरेश चौहान, कृष्णा कॉलेज के डायरेक्टर श्री लकी चौहान, महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अनुपेंद्र चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश रानी, महामंत्री ओबीसी मोर्चा गोपाल सिंह यादव व अजय प्रकाश सैनी, जिला पंचायत सदस्य विश्वास यादव व दिनेश प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सैनी, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, जिला प्रभारी ओबीसी मोर्चा अवधेश रुहेला, जिला महामंत्री कमल कुमार प्रजापति, हप्पू सिंह यादव, अभिनव चौधरी, भुवनेश गहलोत, वेद प्रकाश सिंह जी प्रधान देवीपुरा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello