अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा /मुरादाबाद ।परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा गिरिराज सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दौड़ में झंडी दिखाकर की गई । प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक रमेश सिंह, भीम सिंह शमशेर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई ।
खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक ठाकुरद्वारा के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कुमारी साक्षी कालाझंडा ने प्रथम स्थान, सना प्रतापपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंकने दीपांशी उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरनगर में प्रथम स्थान तथा कुमारी पायल उच्च प्राथमिक विद्यालय राघूवाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंशु कुमार पसियापुरा ने प्रथम 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन कुमार रामपुर बलभद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक मैं मनीष उच्च प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर लैदा की 400 मीटर दौड़ में आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गोला फेंक में आरिफ ने प्रथम, लंबी कूद में सुहाना प्रथम, कबड्डी में बालिका वर्ग किस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मोहद्दीनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।ऊंची कूद में मंतशा वोवदवाला प्रथम रही बालिका वर्ग जूनियर खो खो प्रतियोगिता में न्याय पंचायत भायपुर की टीम विजेता रही। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी में न्याय पंचायत कमालपूरी प्रथम रही। विजेता खिलाड़ी और टीम को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ए आर पी पीयूष कुमार ,अरुण कुमार, अकरम हुसैन , सलोनी चौहान, वीर सिंह ,त्रिवेंद्र कुमार ,नाजिया करीम ,रजनी मिश्रा , तथा ब्लॉक के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।