अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ब्लॉक संस्थान कार्यालय मे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित ज्ञान विचार गोष्ठी के तहत प्राथमिक शिक्षकों के तीसरे बैच का प्रक्षिक्षण दिया गया ब्लॉक संसाधन केंद्र ठाकुरद्वारा पर प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,निपुण। भारत,सीखने के प्रमुख सिद्धान्त,सामाजिक एवं भावनात्मक जुड़ाव और बुनियादी गणित विषय पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के लिए अनेक खेल और गतिविधियां कराई गई। एस आर सचिन शुक्ला द्वारा एफ एल एन के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रूप में योगराज सिंह,नवनीत विश्नोई,सतीश मोहन,कृष्ण कुमार और पीयूष कुमार प्रशान्त उपस्थित रहे।