ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम का विषय ‘स्वयं को जानो’
काशीपुर। ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम के तीसरे दिन में ‘स्वयं को जानो’ विषय पर पूनम दीदी के द्वारा बताया गया कि कंट्रोल करने का मतलब जिस तरह हम जाना चाहते हैं जिस तरफ से हम अपनी डिक्शनरी पर पहुंच सकते हैं हमें उसे तरफ ही चलना है।
उन्होंने कहा कि यहां वहां भागने में हमें टाइम वेस्ट नहीं करना। यहां वहां की फालतू बातें सोच के अपने आप को कंफ्यूज में नहीं लाना है। मन को समझने के लिए मुझे थोड़ा समय निकालना पड़ेगा। हां, थ्योरी की बात है कि हम मन बु(ि संस्कार संस्कार जो हमारे अंदर हैं, उसी अनुसार ही हमारे मन के संकल्पों की उत्पत्ति होती है और फिर जो हमारी बु(ि की आदत होगी बु(ि या तो मन को कंट्रोल करेगी या बु(ि भी घबरा कर बैठ जाएगी। अलग होकर देखेगी कि मन इधर-उधर भाग रहा है परंतु बु(ि को यह पहचान है कि मैं हूं। जीवन जीने का क्या रहस्य है। संस्कार हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इंजेक्शन रूपी एक मंत्र के द्वारा सभी श्रोताओं को जीवन जीने का नया आधार और पॉजिटिव रहकर जीवन में किस प्रकार से प्रसन्नता और आनंद से रहे, इस बात का रहस्य समझाया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्यांे और आमजन के सहित ब्रह्म कुमारी के बरेली मुरादाबाद इंदौर आदि से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।