काशीपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा 16 से 30 नवंबर तक किसान ग्राहकों के लिए बड़ौदा किसान पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा की काशीपुर मुख्य शाखा के तत्वावधान में काशीपुर व निकटवर्ती 8 स्थानों की शाखाओं के नेतृत्व में किसान )ण वितरण शिविर का आयोजन मुरादाबाद रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर राजीव सूंठा द्वारा भगवान श्रीगणेश के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत बैंक के संस्थापक सर शयाजी राव गायकवाड के चित्र पर विभिन्न शाखाओं से पहुंचे मुख्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ किसान ग्राहकों के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में क्षेत्र ग्राम पंचायतों के किसानों को करीब 2.5 करोड़ रुपए मूल्य के )ण वितरित किए गए। इस दौरान मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर राजीव सूंठा कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा किसानों की तमाम जरूरतों को पूरी करने के लिए लगातार समय-समय पर इस तरह की कैंपों का आयोजन करता रहता है और किसानों को उनकी जरूरतों के मुताबिक हम प्रमुखता से )ण प्रदान करते हैं। इस दौरान सरवरखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मोहम्मद आजिम, रतन सिनेमा रोड शाखा के मुख्य प्रबंधक एसएल जाट, नवीन मंडी शाखा के प्रबंधक पंकज सपरा, बाजपुर रोड शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक पुनीत यादव, बाजपुर शाखा के चीफ मैनेजर पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे। संचालन सतपाल शर्मा द्वारा किया गया।