बैंक ऑफ बड़ौदा को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार तीसरी बार मिला राजभाषा कीर्ति पुरस्कार
हल्द्वानी । बैंक ऑफ बड़ौदा को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार की प्रतिष्ठित ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2023-2024 के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 14 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हिंदी दिवस समारोह और चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद को प्रदान किया गया। गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा को यह पुरस्कार लगातार तीसरी बार मिला है, जिसमें से दो वर्षों में ‘प्रथम पुरस्कार और एक वर्ष ‘द्वितीय पुरस्कार शामिल हैं। यह सम्मान राष्ट्रीयकृत बैंकों की श्रेणी में बैंक के समर्पण और हिंदी सहित भारतीय भाषाओं में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयासों को दर्शाता है।बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों की भाषा संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘बॉब वर्ल्ड के माध्यम से हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में सेवाएं प्रदान की हैं। इसके अलावा, बैंक ने ग्राहकों को ट्रांजेक्शन संबंधी एसएमएस भी हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिससे लाखों ग्राहकों को अपनी भाषा में बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में सहूलियत हो रही है। यह पुरस्कार बैंक की उन प्रतिबद्धताओं का प्रतीक है जो वह हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के प्रसार और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए निरंतर करता आ रहा है।