Aaj Ki Kiran

बेटी पलक ने जीता जूनियर मिस इंडिया स्माइल का खिताब

Spread the love

बेटी पलक ने जीता जूनियर मिस इंडिया स्माइल का खिताब

बेटी पलक ने जीता जूनियर मिस इंडिया स्माइल का खिताब
बेटी पलक ने जीता जूनियर मिस इंडिया स्माइल का खिताब

टनकपुर। जयपुर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया 2026 प्रतियोगिता में टनकपुर की बेटी पलक जोशी ने शानदार प्रदर्शन किया और जूनियर मिस इंडिया स्माइल का खिताब अपने नाम किया। पलक ने मात्र 15 वर्ष की आयु में इस उपलब्धि को हासिल कर न टनकपुर समेत उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। टनकपुर के नायकगोठ निवासी गोविंद बल्लभ जोशी एवं निर्मला जोशी की पुत्री पलक जोशी ने जूनियर मिस इंडिया खूबसूरत मुस्कान 2026 श्रेणी में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सादगी भरी मुस्कान से निर्णायकों का दिल जीता।