
काशीपुर। एक बेकरी की छत पर रखे जनरेटर के सर्बाे में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड कर्मियों को दी गयी। आग में करीब एक लाख रूपये की क्षति होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक पर कुन्दन स्वीट्स के पास ओम बेकर्स की दुकान है। यहां दुकान की छत पर एक जनरेटर लगा हुआ है, जिसमें आज प्रातः 11 बजे के आसपास अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गयी। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग में करीब एक लाख रुपये कीमत का सर्वाे जलकर राख हो चुका था।
