बिना कोई टैक्स बढ़ाये होगा काशीपुर का विकास: दीपक बाली
-बोर्ड बैठक में नगर के विकास हेतु 20 बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत ध्वनि मत से किया पास

काशीपुर। महापौर दीपक बाली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक मैं शहर के विकास हेतु लाए गए सभी 20 बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत उन्हें ध्वनि मत से पास कर दिया गया। बैठक की शुरुआत भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर की गई और दीप प्रज्वलन के तुरंत बाद सभी पार्षदों ने काशीपुर के विकास के क्षेत्र में बेहतर काम करने हेतु महापौर दीपक बाली का अभिनंदन पत्र देकर और साल ओढाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रदेश का सबसे बेहतर काम करने वाला महापौर बताया।
बैठक के उपरांत महापौर दीपक बाली ने नगर की जनता को संदेश दिया कि बगैर कोई टैक्स बढ़ाए काशीपुर के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। सड़कों के बीच में कहीं भी खंबे नहीं रहने दिए जाएंगे साथ ही महाराणा प्रताप चौक से जीजीआईसी रोड होते हुए रतन सिनेमा रोड पर तथा गिरीताल और मां चामुंडा मंदिर तक दोनों और फैंसी लाइटें लगवाई जाएंगी और इस काम को जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। महापौर ने बताया कि वार्ड संख्या 11 एवं 40 के विकास हेतु इन दोनों वार्डाे को जिला विकास प्राधिकरण को गोद दिया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में शीघ्र ही विभाजन विभीषिका पार्क का निर्माण होगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के सभी शमशान घाटों की दशा सुधारी जाएगी और पोस्टमार्टम हाउस का भी जीणो(ार स्वास्थ्य विभाग से बात करके कराया जाएगा। आज की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के संबंध में जन समस्याओं के निदान हेतु जो पत्र दिए हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर संबंधित विभागों को भेज दिया जाएगा हर 15 दिन के अंतर पर एक बार सभी पार्षद और नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी बैठकर समस्याओं के निदान पर मंथन करेंगे और उनका निदान करेंगे। जनवरी माह से नगर निगम जनता के द्वार कार्यक्रम शुरू करेगा और प्रत्येक वार्ड में महापौर अधिकारियों के साथ पहुंचकर जनता दरबार लगाएंगे। महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि जो भी अपने-अपने वार्ड के क्षेत्र में नगर निगम के विस्तार के प्रति इच्छुक हैं वे अपना अपना प्रस्ताव बना कर दें। श्री बाली ने कहा कि अब जनता को हाउस टैक्स जमा करने में अर्थ दंड से राहत दी गई है और अब हाउस टैक्स जमा करने की अवधि एक अप्रैल से 31 मार्च तक हुआ करेगी और जो व्यक्ति प्रथम तीन महा के अंदर अर्थात माह जून तक अपना हाउस टैक्स जमा कराएगा उसे टैक्स में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अब नगर निगम क्षेत्र में पांच के बजाय 10 आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे। आधार कार्ड और श्रमिक कार्ड बनाने हेतु केंद्र खोलने के स्थान चयनित करने की जिम्मेदारी पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी को सौंपी गई। पार्षदों ने कहा कि खाली पड़े प्लाटों में लोग कूड़ा डालते हैं लिहाजा उन प्लाटों के मालिकों को नोटिस दिए जाए। कच्चे नालों को पक्का किया जाए जहां सड़के बहुत पुरानी है और गड्ढे हो गए हैं उनका निर्माण कराया जाए। आज की बैठक में रखे गए बिंदुओं में हाई मास्क लाइटों की निविदा सभागार में विद्युतीकरण कार्य सोशल मीडिया कंसलटेंट को रखे जाने स्वच्छ भारत मिशन कंसलटेंट शहर में 10 स्थानों पर ई-रिक्शा स्टैंड स्थापित करने और विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की जमीनों पर 500 दुकाने बनाए जाने विभिन्न वार्डों में स्थित पार्कों की देखभाल और उनके सौंदर्य करण हेतु समाजसेवी संस्थाओं को सुपुर्द किए जाने सहित 20 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिन्हें ध्वनि मत से स्वीकृत कर दिया गया। महापौर ने बताया कि अब ऐसी व्यवस्था की गयी है कि खराब हुई स्ट्रीट लाइटों को 24 घंटे के अंदर बदला जायेगा। बोर्ड बैठक का संचालन कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा किया गया। आज की बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट सहायक नगर आयुक्त विनोद शाह और कमल मेहता अकाउंटेंट शिवेंद्र खनायत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी एस आई मनोज बिष्ट जगदीश सहित नगर निगम पार्षदों ने भाग लिया।
