Aaj Ki Kiran

बिन मौसम हुई बरसात से बर्बाद फसल का 35 हजार रुपए एक एकड़ का आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश पर जिला सचिव कॉमरेड कैलाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बेमौसम बारिश से हुए किसानों के नुकसान की निष्पक्ष जांच तथा सरकार से ₹35000 प्रति एकड़ मुआवजे की मांग मुख्य मुद्दा रहा किसान अपनी सड़ी गली फसलो को किसी तरह जल्दी सुखाकर खेतों से बाहर निकाल रहे हैं तथा दूसरी फसल गेहूं सरसों बोने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन तहसील ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लेखपालों ने बहुत कम गांवों मैं जाकर किसानों के नुकसान की जांच पड़ताल की है किसान अपनी बर्बाद फसल की जांच के लिए परेशान हैं क्योंकि सड़ी गली फसल भी उठाने के बाद खेत की जांच पड़ताल होना असंभव है गांव रामू वाला गणेश साहबगंज पीलकपुर गुमानी काले वाला माधो वाला गोपी वाला पंडितपुर लालपुर चौहान आवाज का मौजा धारूपुर काजम पट्टी सरकी गरबी फैजुल्ला नगर आदि गांव में लेखपाल अभी तक नहीं पहुंचे हैं इससे किसानों में आक्रोश है और इस समय नुकसान की प्रतिशत के हिसाब से फीडिंग चल रही है इससे नुकसान होने वाले वास्तविक किसानों को लाभ नहीं मिल पाएगा अतः प्रदर्शन कर मांग की गई कि समस्त ग्राम तथा मौजों में जाकर लेखपाल वास्तविक जांच कर फीडिंग कराएं ताकि कोई पीड़ित किसान छूट न जाए तथा सरकार से मांग की कि₹35हजार प्रति एकड़ तत्काल मुआवजे की घोषणा की जाए, पेट्रोलियम पदार्थों को टैक्स मुक्त किया जाए, त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल ठाकुरद्वारा का पेराई सत्र 2021-22 अति शीघ्र शुरू किया जाए, अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होंगे कार्यक्रम में राजकुमार प्रीतम सिंह, उदयवीर सिंह, नरेश सिंह ,रमेश सिंह ,देवेंद्र पाल, खुशीराम, मनोज कुमार, उमर शेर आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *