काशीपुर। कुण्डेश्वरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी किये जाने का क्रम जारी है। विभागीय अधिकारी लगातार अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ रहे हंै, लेकिन बिजली चोर हंै कि मानते नहीं। विद्युत विभाग की टीम द्वारा कुंडेश्वरी क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पांच घरों में मीटर से पहले कट मार कर विद्युत चोरी पकड़ ली। एसडीओ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उपखंड अधिकारी ;ग्रामीणद्ध पंकज कुमार ने विभाग के जेई विनोद कुमार व लाइनकर्मी प्रमोद कुमार के साथ कुंडेश्वरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिनगर ढकिया नंबर एक में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बिट्टू पुत्र सुरेश सिंह, जाॅनी पुत्र वेदराम, सुनील कुमार पुत्र जबर सिंह, सत्येंद्र सिंह पुत्र तुल्लन, समर पाल सिंह पुत्र तेजराम सिंह के यहां से विद्युत मीटर से पहले कट मारकर बिजली चोरी होती मिली। उपखंड अधिकारी पंकज सिंह ने पांचों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।