बार काउंसिल चुनाव हेतु भावना वर्मा ने किया नामांकन

काशीपुर। फ़रवरी में होने वाले बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के चुनाव में सदस्य पद के लिए भावना वर्मा एडवोकेट ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया। विदित हो कि आगामी 17 फरवरी को होने वाले बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसी के क्रम में काशीपुर बार की सशक्त महिला प्रत्याशी भावना वर्मा एडवोकेट ने अपने समर्थकों के साथ बार काउंसिल आफ उत्तराखंड कार्यालय नैनीताल में अपना नामांकन दाखिल किया है। बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के चुनाव की प्रक्रिया में 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। बार काउंसिल आफ उत्तराखंड में कुल 25 सदस्यों को चुना जाना है, जिसमें से 23 सदस्य चुनाव द्वारा चुने जाएंगे जबकि 2 सदस्य मनोनीत किए जाएंगे। उक्त सदस्यों में से 5 महिला सदस्य चुनाव द्वारा चुनी जाएंगी। भावना वर्मा के नामांकन में मुख्य रूप से पूरन सिंह रावत वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय, विपिन अग्रवाल पूर्व एडीजीसी, सुरेंद्र सिंह, विकास वर्मा, विवेक शर्मा, अश्वनी सैनी, सौरभ रस्तोगी, वसंत सिंह, गुरविंदर सिंह, मोहम्मद हनीफ, नेहा ठक्कर, बबीता जलाल, अभिषेक सिंह, मुस्कान, महेंद्र सिंह रावत, जय ओझा, ललित चौधरी, मोहन सिंह, जितेंद्र चौधरी व रितु त्यागी सहित सैंकड़ों अधिवक्ता शामिल थे।
