बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व
काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर सभागार में बैसाखी पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया। सिख गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर अरदास की गई। जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल का उद्घोष किया गया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बैसाखी पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैसाखी के त्यौहार पर रबी की फसल तैयार होती है तथा इस पर्व को सिख धर्म की स्थापना के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन 1699 में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसी दिन से सिख समुदाय का नया साल शुरू होता है। इस त्योहार पर नगर कीर्तन, जुलूस व धार्मिक स्थल को सजाया जाता है। पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी तथा पूर्व सचिव प्रदीप चौहान ने भी अपने विचार रखे। समारोह में मिष्ठान वितरण किया गया तथा मानवीय एकता का संकल्प लिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अवधेश चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नेपेंद्र चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, कश्मीर सिंह, संजय चौधरी, प्रदीप चौहान, कामिनी श्रीवास्तव, एडवोकेट इंदर सिंह, अवतार सिंह, सुखदेव सिंह, अमरतपाल सिंह, भास्कर त्यागी एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।